तेलुगु सिनेमा के दिग्गज स्टार कृष्णा घट्टामनेनी का मंगलवार तड़के निधन हो गया था. वहीं उनकी मौत के बाद उनके बेटे और सुपरस्टार महेश बाबू गहरे सदमे में हैं.
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी को सोमवार तड़के दिल का दौरा पड़ने के बाद हैदराबाद के कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका.
पिता के निधन के बाद महेश बाबू काफी टूट गए हैं. कई बार वे भावुक नजर आए.
अपने पिता, सुपरस्टार कृष्णा को अंतिम श्रद्धांजलि देते हुए महेश बाबू फूट-फूटकर रोने लगे.
महेश बाबू की आंखे और चेहरा साफ बयां कर रहा है कि वे पिता के जाने के गम से बेहाल हैं.
महेश बाबू को कई बार भावुक होते देखा गया. लोगों ने उन्हें इस दुख की घड़ी में सांतवना देने की कोशिश की.