छैयां-छैयां गर्ल मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का नाम इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. मलाइका फैशन और स्टाइलिंग के जानी जाती हैं.
फैशन दीवा मलाइका वेस्टर्न के अलावा इंडियन और ट्रेडिशनल साड़ी लुक में भी कमाल की दिखती हैं.
मलाइका अरोड़ा को यूं ही नहीं फैशन दीवा कहा जाता है. उन्होंने गोल्डन साड़ी में मदहोश अदाओं के साथ ये तस्वीर फैन्स की धड़कनें बढ़ाने के लिए काफी हैं.
व्हाइट साड़ी में मलाइका अरोड़ा का ये खूबसूरत अंदाज किसी को भी दीवाना बना सकता है.
सफेद हो या लाल मलाइका पर हर रंग खूब खिलता है. बालों में गुलाब का फूल लगाए लाल साड़ी में क्या खूब लग रही हैं मलाइका.
49 की उम्र में भी मलाइका के चेहरे के इस नूर के सामने नई एक्ट्रेस भी फेल लगती हैं.