मनीषा कोइराला ने सिर्फ हिंदी सिनेमा ही नहीं बल्कि साउथ और नेपाली फिल्मों में भी खूब नाम कमाया है. इसके अलावा वो बंगाली और इंग्लिश फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं.
हिट फिल्म से करियर शुरू करने के बाद मनीषा के पास प्रोजेक्ट्स की लंबी लाइन लग गई. 1994 में रिलीज फिल्म 1942 अ लव स्टोरी में मनीषा के काम से फैन्स दीवाने हो गए.
साल 2000 के बाद मनीषा के करियर में ठहराव आना शुरू हुआ. गुप्त,दिल से, कच्चे धागे, मन जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद एक वक्त ऐसा आया जब मनीषा की फिल्मों के दर्शक कम होने लगे. यही वो वक्त था जब वो नशे की लत में पड़ गईं.
मनीषा की नशे की आदत ने ना सिर्फ उनसे कई अच्छे ऑफर्स को दूर कर दिया बल्कि उनकी बाकी फिल्मों में भी उनका काम प्रभावित हुआ और कई फिल्में लगातार फ्लॉप हो गईं.
करीब चार साल के इलाज के बाद आखिरकार मनीषा ने कैंसर को हरा दिया और एक नई जिंदगी हासिल की. उस वक्त मनीषा के कमबैक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थीं.
इसके बाद मनीषा ने एक बार फिर बॉलीवुड में एंट्री की कोशिश की और कई फिल्मों में छोटे मगर अहम किरदार निभाए. अब 10 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्म ‘शहजादा’ में वो अहम किरदार निभा रही हैं.