मनोज तिवारी ने अपनी जिंदगी में खूब स्ट्रगल किया है लेकिन इस स्ट्रगल का फल उन्हें भर-भर कर मिला है.
आपने मनोज तिवारी से जुड़ा वो किस्सा तो जरूर सुना होगा जहां एक मंदिर में गाना गाते हुए उनके सिर से खून तक बहना शुरू हो गया था. लेकिन उसके बावजूद भी एक्टर ने अपनी परफॉर्मेंस बीच में नहीं रोकी थी.
मंदिर में दी गई इस परफॉर्मेंस के बाद मनोज तिवारी को खूब शोहरत हासिल होने लगी थी लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह मंदिर है कहां.
आपको बता दें मनोज तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत शीतला घाट के महावीर मंदिर में गाकर की थी. वो अक्सर इस मंदिर में अपनी सुरीली आवाज का जादू चलाते नजर आते थे.
मनोज तिवारी ने अपने फिल्मी सफर में कई सुपरहिट भक्ति गीत गाए हैं जो आज भी खूब सुने जाते हैं.
राजनीति की दुनिया में डंका बजाने वाले मनोज तिवारी एक वक्त पर दो वक्त के खाने के लिए आश्रम में रोटी तक बेला करते थे.