सैंड स्टोन से कलाकृतियां बनाने वाले कलाकार बनवारी लाल का कहना है कि सैंड स्टोन की कलाकृतियां मुख्य रूप से घर और गार्डन की सजावट के काम आती हैं.
जयपुर में पत्थरों का अनूठा संसार सजा है. राजमहलों से लेकर ताजमहल की शोभा बढ़ाने वाला संगमरमर (मार्बल) हो या ग्रेनाइट या फिर जेम स्टोन.
राजस्थान की धरती में पाए जाने वाले सभी पत्थर इस प्रदर्शनी में शामिल हैं. इसके साथ ही कई मुंह बोलती कलाकृतियां भी यहां प्रदर्शित की गई हैं. यह नजारा है सीतापुरा स्थित JECC में शुरू हुए इंडिया स्टोन मार्ट का.
13 नवंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम का आगाज आज गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया. उन्होंने कहा कि 22 साल पहले यह आयोजन शुरू किया गया था.
कोरोना के कारण दो साल स्टोन मार्ट नहीं हुआ. स्टोन का अपना एक इतिहास है. सभ्यता से इसका नाता है. जो शिलालेख हमारे सामने आए हैं.
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि देश के कई ऐतिहासिक भवनों में राजस्थान का पत्थर लगा है. राममंदिर के लिए भी राजाथान का पत्थर जा रहा है.