टीवी कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं. दीपिका की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बीच हम आपको कपल की लव स्टोरी बता रहे हैं.
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी इंडस्ट्री के परफेक्ट कपल माने जाते हैं. सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे पर जान छिड़कते नजर आते हैं.
दीपिका और शोएब ने धर्म की दीवारों को तोड़कर एक-दूसरे को अपनाया है, कपल को भले ट्रोल का सामना करना पड़ा लेकिन एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा.
टीवी की हिट एक्ट्रेस दीपिका और शोएब की पहली मुलाकात शो 'ससुराल सिमर का' के सेट पर हुई थी, हुई थी. तब दीपिका पहले से शादीशुदा थीं और उनकी मैरिड लाइफ में काफी उथल-पुथल चल रही थीं.
फिर दीपिका उस रिश्ते से बाहर निकलीं और साल 2015 में पति रौनक सैमसन (Raunak Samson) से तलाक ले लिया. तलाक के बाद दीपिका शोएब के करीब आ गईं और दोनों की लव स्टोरी शुरू हो गई.
शोएब के शो छोड़ने के बाद दीपिका को अपने प्यार का अहसास हुआ. फिर एक दिन दोनों ने अपने प्यार का इजहार कर दिया.