बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं मयंक अग्रवाल की वाइफ आशिता सूद

Arrow

भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल की पत्नी का नाम आशिता सूद है. वह पेशे से वकील हैं. आशिता सूद बेंगलुरु की रहने वाली हैं और उनके पिता प्रवीण सूद 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं.

Arrow

मयंक और आशिता ने साल 2018 में शादी रचाई थी. पिछले साल ही यह दोनों माता-पिता बने हैं. इनके घर एक बेटा है.

मयंक और आशिता करीब 7 साल तक रिलेशनशिप में रहे. इसके बाद मयंक ने आशिता को शादी के लिए प्रपोज किया था. यह प्रपोजल किसी फिल्मी अंदाज से कम नहीं था.

Arrow

मयंक ने आशिता को जनवरी 2018 को प्रपोज किया था. लंदन में टेम्स नदी के किनारे बने हवाई झूले ‘लंदन आई’ पर उन्होंने अपने दिल की बात आशिता को बताई थी.

Arrow

मयंक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह आशिता को लंबे वक्त से जानते थे और उन्हें आशिता की सादगी बहुत पसंद थी और इसी सादगी पर वह फिदा हो गए थे.

Arrow

आशिता की इंस्टाग्राम प्रोफाइनल मंयक अग्रवाल की तस्वीरों से भरी पड़ी हैं. तस्वीरों में इस कपल में जबरदस्त कैमिस्ट्री नजर आती है.

Arrow