रैपर और परफॉर्मर एमसी स्टेन ने 'बिग बॉस सीजन 16' की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है. शो जीतने के बाद पहली बार स्टेन ने बताया कि आखिर वो ही क्यों विनर बने?
ई-टाइम्स के साथ बातचीत में स्टेन उन वजहों के बारे में बताया जिन्होंने उन्हें बिग बॉस 16 का विनर बनने में मदद की है. स्टेन ने कहा कि, शो में मैं एकदम रियल था
बिग बॉस के शुरुआती एपिसोड में स्टेन शो छोड़कर जाना चाहते थे. इस पर उन्होंने बताया कि, "मुझे शो में होने वाली कई चीजें समझ नहीं आ रही थीं. मैंने कभी इतने सारे कैमरें भी नहीं देखे थे.
स्टेन ने बताया कि, मुझे नहीं पता था कि बिग बॉस में लोग सुबह क्यों नाचते थे और बेढंग तरीके से चीजों के लिए लड़ रहे थे! लेकिन धीरे-धीरे मैंने खेल समझा और अपना बेस्ट देने का फैसला किया."
स्टेन ने यह भी कहा कि, वो खुश हैं कि शिव ठाकरे और वो दोनों शो के आखिर तक साथ थे. स्टेन ने कहा कि, “शिव और मैंने इसका सपना देखा था; हम टॉप 2 में रहना चाहते थे
स्टेन का कहना है कि, शो के बाद वो मंडली के सदस्य जैसे अब्दु रोज़िक, साजिद खान, स्टेन, शिव ठाकरे, सुम्बुल तौकीर और निमृत कौर के सपंर्क में रहेंगे.