मोनालिसा भोजपुरी के बाद टीवी की दुनिया में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां तक आने के लिए उन्होंने कितने संघर्ष का सामने किया है.
बहत कम लोग जानते होंगे कि मोनालिसा का असली नाम अंतरा विश्वास है. लेकिन एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले उन्होंने अपना नाम मोनालिसा रख लिया था.
मोनालिसा आज जिस मुकाम पर हैं उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्षों से होकर गुजरना पड़ा है.
लाइफ में एक दौर ऐसा भी था जब वो कोलकाता में रहकर ही वहां के होटल में छोटी सी नौकरी करती थीं. तब मोनालिसा की उम्र महज 15 साल की थी. उन्हें इस काम के लिए 120 रुपए प्रतिदिन की सैलरी दी जाती थी.
फिर एक दिन उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला औऱ उन्होंने इस मौके का बखूबी फायदा उठाया.
उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में अपनी धाक जमाते हुए एक बाद एक हिट फिल्में दी. अभी तक वो 100 भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.