29 अगस्त 1959 के दिन चेन्नई में जन्मे नागार्जुन अक्किनेनी के पिता नागेश्वर राव अक्किनेनी भी जाने-माने अभिनेता थे. नागार्जुन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी.
1986 में उन्होंने तेलुगू फिल्म 'विक्रम' से एक्टिंग डेब्यू किया. नागार्जुन अभिनेता के साथ-साथ प्रॉड्यूसर, टीवी प्रेजेंटर और बिजनेसमैन भी हैं.
नागार्जुन की पहली शादी 18 फरवरी 1984 के दिन लक्ष्मी दग्गुबाती से हुई थी. लक्ष्मी फिल्म मेकर डी. रामानाइडू की बेटी हैं.
नागार्जुन और लक्ष्मी का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिक सका. शादी के छह साल बाद 1990 में दोनों का तलाक हो गया. कहा जाता है कि शादी टूटने की मुख्य वजह अभिनेत्री अमला मुखर्जी थीं.
दरअसल, 80-90 के दशक में नागार्जुन और अमला मुखर्जी की जोड़ी फिल्मी पर्दे पर सुपरहिट रही. काफी समय तक एक साथ काम करने के चलते नागार्जुन और अमला एक-दूसरे के करीब आ गए.
करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 1992 के दौरान चेन्नई में उन्होंने शादी कर ली. नागार्जुन-अमला का एक बेटा है, जिसका नाम अखिल अक्किनेनी है.