फैमिली संग ब्रंच करने पहुंचे न्यू मॉमी-डैडी आलिया-रणबीर

Arrow

बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हाल में परिवार के साथ क्रिसमस 2022 सेलिब्रेट करने पहुंचे थे. कपूर फैमिली क्रिसमस ब्रंच में आलिया और रणबीर का अंदाज छा गया.

Arrow

फैमिली लंच पार्टी में न्यू मॉमी-डैडी आलिया और रणबीर साथ में बहुत क्यूट लग रहे थे.

मां बनने के बाद दूसरी बार आलिया को बाहर स्पॉट किया गया है, न्यू मॉमी आलिया के चेहरे का ग्लो साफ झल रहा था.

Arrow

क्रिसमस के लिए रणबीर और आलिया ने अपने लुक को कलरफुल रखा, दोनों ने पैपराजी को जमकर पोज दिए.

Arrow

क्रिसमस लुक में रणबीर जहां यलो जैकेट और डेनिम जींस पहने थे वहीं आलिया प्रिटेंड रेड ड्रेस में ग्रेसफुल लग रही थीं.

Arrow

रणबीर आलिया का हाथ थामे हुए पजेसिव हसबैंड जैसे लग रहे थे, हालांकि कपल के साथ उनकी बेटी राहा नहीं थीं.

Arrow