नोरा का ये मस्टर्ड कलर का लहंगा भी काफी खूबसूरत है इसके डिटेलिंग के बात करें तो लहंगे पर हैंडमेड शिमर और मोटिफ्स एंब्रॉयडरी का काम है, शियर दुपट्टा के साथ नोरा ने इसे पेयर किया है.
नोरा का यह पेस्टल ग्रीन कलर का लहंगा भी शादी फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस होगी, आप भी इस तरह से स्टाइल कर सकती हैं यकीनन आप किसी अप्सरा से कम नहीं लगेंगी.
दिलबर गर्ल नोरा की गोल्डन फॉन कलर की शिमरी साड़ी भी काफी कमाल है, नोरा ने स्पार्कल और क्रिस्टल के वर्क से जड़े फुल स्लीव ब्लाउज के साथ साड़ी को पेयर किया है
नोरा की ये पिंक कलर की साड़ी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से ली है, मनीष मल्होत्रा के लेटेस्ट कलेक्शन खाब की इस पिंक साड़ी की कीमत करीब 2.5 लाख है.
नोरा की ये ऑरेंज कलर की साड़ी भी बहुत ही माइंडब्लोइंग है. साड़ी पर हैवी मैटेलिक सिक्विन वर्क है, बॉर्डर पर गोल्डन पट्टी लगी है, नोरा ने डीप नेक के ब्लाउज को पहना है
नोरा का ये ग्रीन शरारा लुक भी काफी खूबसूरत है , नोरा का ये शरारा काफी सिंपल है, लेकिन ये काफी एलिगेंट लुक दे रहा है.