ऐश्वर्या राजेश (Aishwarya Rajesh) ने कहा था कि शुरू-शुरू में उन्होंने कास्टिंग काउच का बहुत सामना किया था और ये लोग जिस तरह की बातें कहते हैं, उसे सुनने में भी काफी शर्म महसूस होती है.
नयनतारा ने खुलासा किया कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच को लेकर अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि एक फिल्म में लीड रोल देने के बदले प्रोड्यूसर ने उनसे कुछ मांगें रखी थीं.
पार्वती थिरुवोथु कई क्षेत्रीय फिल्मों में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि केवल मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें कास्टिंग काउच का सामना पड़ा. उन्होंने बताया था कि जब उन्हें ब्रेक दिया गया था
वरलक्ष्मी सरथकुमार ने ट्विटर पर बताया कि कैसे एक टीवी चैनल के प्रोग्रामिंग हेड ने फिजिकल रिलेशन बनाने का उन्हें ऑफर दिया था.
श्रुति हरिहरन ने एक ऐसी घटना के बारे में बात की थी जिसमें तमिल फिल्म उद्योग के निर्माता ने उनसे यौन संबंध बनाने की मांग की थी. उन्होंने ये कहते हुए पलटवार किया कि उनके हाथ में चप्पल है.
श्री रेड्डी ने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की बहस शुरू किया और कई नामों का भी खुलासा किया. श्री ने उन पर उन्हें बिस्तर पर लुभाने और एक अच्छे करियर का वादा करने का आरोप लगाया.