बॉलीवुड स्टारकिड न्यासा देवगन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई हैं. फिल्मी दुनिया से तो दूर वह अभी अपनी स्टडीज पूरी कर रही हैं, लेकिन बॉलीवुड की हर पार्टी और इवेंट में उन्हें शामिल होते देखा जा रहा है.
हाल ही में बॉलीवुड गलियारे में क्रिसमस की धूम देखी गई. इस मौके पर अजय देवगन की लाडली न्यासा देवगन का भी ग्लैमर देखने मिला.
न्यासा देवगन ने इस दौरान पिंक कलर का डीप नेक बॉडीकॉन ड्रेस पहना हुआ था.
न्यासा देवगन को माहिका रामपाल और इब्राहिम अली खान के साथ क्रिसमस बैश के लिए रवाना होते देखा गया. सभी स्टारकिड्स अपने दोस्त ओरहान अवत्रामणि के साथ नजर आए.
सभी की कार में बैठे एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस दौरान काले रंग की जैकेट पहने इब्राहिम अली खान को मास्क से अपना चेहरा छिपाते देखा गया.
जानकारी के लिए बता दें कि न्यासा और इब्राहिम करण जौहर की आगामी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में बतौर असिस्टेंड डायरेक्टर काम कर रहे हैं.