बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी हो गई है. वेडिंग फंक्शन के बाद खुद सुनील शेट्टी ने मीडियाकर्मयिों को मिठाई बांटी.
उनके साथ अथिया के भाई अहान शेट्टी भी थे बाप-बेटे ने सभी को अपने हाथों से मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की.
बेटी की शादी में सुनील शेट्टी हाथ जोड़कर सबका अभिवादवन करते दिखे. ब्राउन कुर्ते-पयजामे में सुनील शेट्टी काफी डैशिंग अवतार में दिख रहे थे.
अहान भी हाथ में मिठाई के पैकेट्स लेकर बाहर पब्लिक में बांटते दिखे.
व्हाइट कुर्ते-पायजामे में अहान काफी अच्छे लग रहे थे. एक्टर ने काफी सिंपल लेकिन रॉयल लुक रखा.
पिता के साथ अहान भी बहन की शादी में काफी बिजी दिख रहे हैं.