ईशा अंबानी अकूत प्रॉपर्टी की मालकिन हैं. ऐसा ही एक बेशकीमती घर उनका लॉस एंजेलिस में भी है. हाल ही में ईशा अंबानी की बेस्ट फ्रेंड और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने ईशा अंबानी के इस घर पर Chhello Show की स्क्रीनिंग का आयोजन किया था.
ईशा अंबानी के घर में प्रियंका चोपड़ा काफी बिंदास अंदाज में दिखाई दे रही हैं. इस इवेंट में प्रियंका चोपड़ा ने वहां मैजूद सभी लोगों के साथ जमकर मस्ती की.
ईशा का मुंबई वाला घर को तस्वीरों में हर किसी ने देखा ही है लेकिन बहुत कम लोगों को ईशा की इस विदेशी प्रॉपर्टी के बारे में पता होगा. ये बंगला कई एकड़ में फैला हुआ है.
घर को रॉयल टच देने के लिए व्हाइट और ऑफ व्हाइट कलर और लाइटनिंग से सजाया गया है. इस घर की तस्वीरें देखने के ही काफी सूकून ङरे नजारे दिखाई देते हैंं.
इस घर का एन्ट्रेंस कुछ ऐसा दिखता है. बाहर से यह घर जितना आलीशान है, उतना ही खूबसूरत ये अंदर से भी है.
यह फोटो ईशा अंबानी के एलए (LA) वाले घर के लिविंग रूम की है. अप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस का यह घर बहुत सिंपल तरह से डिजाइन किया गया है लेकिन सादगी में भी इसकी खूबसूरती बरकरार है.