ईशा अंबानी के लॉस एंजेलिस वाले घर के अंदर की तस्वीरें है बेहद खास

Arrow

ईशा अंबानी अकूत प्रॉपर्टी की मालकिन हैं. ऐसा ही एक बेशकीमती घर उनका लॉस एंजेलिस में भी है. हाल ही में ईशा अंबानी की बेस्ट फ्रेंड और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने ईशा अंबानी के इस घर पर Chhello Show की स्क्रीनिंग का आयोजन किया था.

Arrow

ईशा अंबानी के घर में प्रियंका चोपड़ा काफी बिंदास अंदाज में दिखाई दे रही हैं. इस इवेंट में प्रियंका चोपड़ा ने वहां मैजूद सभी लोगों के साथ जमकर मस्ती की.

ईशा का मुंबई वाला घर को तस्वीरों में हर किसी ने देखा ही है लेकिन बहुत कम लोगों को ईशा की इस विदेशी प्रॉपर्टी के बारे में पता होगा. ये बंगला कई एकड़ में फैला हुआ है.

Arrow

घर को रॉयल टच देने के लिए व्हाइट और ऑफ व्हाइट कलर और लाइटनिंग से सजाया गया है. इस घर की तस्वीरें देखने के ही काफी सूकून ङरे नजारे दिखाई देते हैंं.

Arrow

इस घर का एन्ट्रेंस कुछ ऐसा दिखता है. बाहर से यह घर जितना आलीशान है, उतना ही खूबसूरत ये अंदर से भी है.

Arrow

यह फोटो ईशा अंबानी के एलए (LA) वाले घर के लिविंग रूम की है. अप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस का यह घर बहुत सिंपल तरह से डिजाइन किया गया है लेकिन सादगी में भी इसकी खूबसूरती बरकरार है.

Arrow