‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ की ‘प्रिया कपूर’ हैं इतनी पढ़ी-लिखी

Arrow

दिशा परमार (Disha Parmar) इन दिनों ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ (Bade Achhe Lagte Hain 2) में प्रिया कपूर का किरदार निभा रही हैं.

Arrow

दिशा परमार ने कई टीवी शोज में काम किया है और इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

दिशा परमार 11 नवंबर 1994 को जन्मी दिशा परमार दिल्ली की रहने वाली हैं. उन्होंने दिल्ली से ही अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की है.

Arrow

दिशा परमार ने दिल्ली के ‘लेडी श्री राम कॉलेज’ से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. दिशा हमेशा से एक्टिंग की दुनिया में आना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने पढ़ाई पूरी करते ही ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा.

Arrow

एक्टिंग से पहले दिशा डांस कॉम्पटीशन, एक्टिंग और फैशन शोज में पार्टिसिपेट किया करती थीं. उन्होंने काफी समय तक बतौर मॉडल काम किया.

Arrow

दिशा ने टीवी में अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में नकुल मेहता (Nakuul Mehta) के साथ ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ से की थी.

Arrow