निमृत कौर पर बरसीं प्रियंका की बेस्ट फ्रेंड

Arrow

‘बिग बॉस 16’ की कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी की दोस्त रश्मीत कौर सेठी ने निमृत कौर अहलूवालिया पर निशाना साधा है.

Arrow

निमृत कौर अहलूवालिया ‘बिग बॉस 16’ की मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक मानी जा रही हैं. यूं तो वह मजबूती से अपना गेम खेल रही हैं, लेकिन बीते दिनों वह टूट गई थीं.

एंग्जायटी इश्यूज की वजह से निमृत कौर कई दिनों से ठीक से सो नहीं पाईं. बिग बॉस के पूछने पर एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि, वह डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं और पूरी तरह ठीक नहीं हुई हैं.

Arrow

निमृत ने बिग बॉस से शेयर किया था कि, लगातार टारगेट किए जाने से वह काफी परेशान हैं. उन्हें एक साल पहले डिप्रेशन हुआ था. वह इसका इलाज करवा रही हैं.

Arrow

अब प्रियंका की दोस्त रश्मीत कौर सेठी ने निमृत कौर पर डिप्रेशन का नाम लेकर अपनी गलत नीयत छुपाने का आरोप लगाया है.

Arrow

टाइम्स नाउ संग बातचीत में रश्मीत ने कहा, “उनकी निगेटिव फीलिंग्स कर्म का एक रूप हैं, जो दूसरों को बुली करने पर दिखती हैं. वह अपनी एंग्जाइटी का बहाना बनाकर दूसरों को बुली करती हैं. यह सही नहीं है.”

Arrow