राखी सावंत आदिल खान के साथ शादी करने के बाद हिजाब और बुर्का पहनकर घर से बाहर निकली हैं. उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
उनके साथ पति आदिल खान भी नजर आ रहे हैं. राखी सावंत के इस लुक को देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या उन्होंने सच में अपना धर्म बदल लिया है.
इससे पहले राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर मैरिज सर्टिफिकेट शेयर की झलक दिखाई थी, जिसमें उनके नाम के नीचे फातिमा लिखा हुआ था.
इस बारे में जब राखी सावंत के भाई राकेश से बात की गई, तो उन्होंने धर्म बदलने की जानकारी नहीं होने का हवाला दिया. राकेश ने बताया कि उन्हें राखी के धर्म बदलने के बार में कुछ पता नहीं है.
जूम डिजिटल के साथ बातचीत में राकेश ने 'ये तो मुझे नहीं पता है. ये उनकी पर्सनल चीज है, हसबैंड वाइफ की बातें हैं. हमको तो नहीं पता है, लेकिन अगर राखी ने ये किया है, तो सोच-समझकर किया होगा.
दिशा ने टीवी में अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में नकुल मेहता (Nakuul Mehta) के साथ ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ से की थी.