पार्टी में साथ दिखीं रवीना और रेखा, ये सितारे भी हुए शामिल

Arrow

बॉलीवुड सितारों के सबसे चहेते फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा आज 5 दिसंबर को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे है. हर साल उनके इस खास दिन पर इंडस्ट्री के सेलेब्स उनके घर पार्टी में शिरकत करते हैं.

Arrow

मनीष मल्होत्रा ने अपने जन्मदिन के मौके पर बीते रविवार देर रात अपने घर पर एक पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें फिल्म जगत से कई सितारे शामिल होते दिखे.

फैशन डिजाइनर की खास दोस्त रवीना टंडन ने इस पार्टी की कई तस्वीरें शेयर की हैं.

Arrow

रवीना के अलावा दिग्गज अभिनेत्री रेखा, मनीष के सबसे अच्छे दोस्त और फिल्म निर्माता करण जौहर और काजोल भी बर्थडे बैश का हिस्सा दिखे.

Arrow

इन तस्वीरों में सबसे खास जो रहा वो ये कि रेखा और रवीना एक साथ पार्टी में तस्वीरें क्लिक कराती दिखीं. एक तस्वीर में वो रेखा की गोद में बैठी नज़र आईं.

Arrow

रेखा गोल्डन ड्रेस में हर बार की तरह सजी धजी नजर आईं. वहीं वहीं काजोल और रवीना ने अपने लुक को सिंपल रखा था.

Arrow