बॉलीवुड सितारों के सबसे चहेते फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा आज 5 दिसंबर को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे है. हर साल उनके इस खास दिन पर इंडस्ट्री के सेलेब्स उनके घर पार्टी में शिरकत करते हैं.
मनीष मल्होत्रा ने अपने जन्मदिन के मौके पर बीते रविवार देर रात अपने घर पर एक पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें फिल्म जगत से कई सितारे शामिल होते दिखे.
फैशन डिजाइनर की खास दोस्त रवीना टंडन ने इस पार्टी की कई तस्वीरें शेयर की हैं.
रवीना के अलावा दिग्गज अभिनेत्री रेखा, मनीष के सबसे अच्छे दोस्त और फिल्म निर्माता करण जौहर और काजोल भी बर्थडे बैश का हिस्सा दिखे.
इन तस्वीरों में सबसे खास जो रहा वो ये कि रेखा और रवीना एक साथ पार्टी में तस्वीरें क्लिक कराती दिखीं. एक तस्वीर में वो रेखा की गोद में बैठी नज़र आईं.
रेखा गोल्डन ड्रेस में हर बार की तरह सजी धजी नजर आईं. वहीं वहीं काजोल और रवीना ने अपने लुक को सिंपल रखा था.