आज हिना खान (Hina Khan) को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. उन्होंने अब तक जिस भी सीरियल्स या वेब सीरीज में काम किया है, उसमें खूब तारीफ बटोरी हैं.
हिना खान को बहुत मुश्किल से दिल्ली पढ़ने के लिए भेजा गया था. बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में हिना ने बताया था कि अपने परिवार की बात मानने की वजह से उन्होंने कई बार शोज के लिए ऑडिशन देने से मना कर दिया था.
हिना खान के लिए इंडस्ट्री में पहचान बनाना मुश्किल नहीं था, बल्कि अपने परिवार को मनाना कठिन था. वह एक कश्मीरी परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जहां एक्टिंग में करियर बनाने की साफ मनाही थी.
हिना खान ने ये भी कहा था कि दोस्तों को लाख मना करने के बावजूद वह बार-बार उनसे ऑडिशन देने के लिए कहते रहे और एक दिन हिना ने हामी भरी और दे दिया ऑडिशन.
किस्मत की बात थी कि हिना खान का ऑडिशन कास्टिंग डायरेक्टर्स को पसंद आया और पहली बार में ही उन्हें फर्स्ट सीरियल में लीड रोल मिल गया. उस वक्त वह महज 20 साल की थीं.
हिना खान ने बताया था कि शो (ये रिश्ता क्या कहलाता है) को जॉइन करने के कुछ हफ्तों बाद उन्होंने अपने पापा को इस बारे में जानकारी दी थी. हिना ने कहा था, “वह (पापा) बहुत गुस्से में थे.”