भगवान से जुड़ी ये चीज़ हर वक्त अपने साथ रख रही हैं सामंथा रूथ प्रभु ने

Arrow

हाल ही में सामंथा प्रभु को ‘शकुंतलम’ फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में स्पॉट किया गया. जहां वो पिच कलर की साड़ी पहने काफी खूबसूरत लग रही थीं.

Arrow

लेकिन तस्वीर में जो खास है वो है सामांथा के हाथ में नजर आ रही तुलसी की माला. जिसे एक्ट्रेस बीमार होने के बाद हर वक्त अपने पास रखती हैं.

दरअसल तुलसी को हिंदू धर्म में खास महत्व दिया गया है. जिसको हर कोई अलग-अलग से यूज करता है.

Arrow

जहां कुछ लोग तुलसी की माला का इस्तेमाल मन की शांति के लिए करते हैं. वहीं कुछ लोग तुलसी को दवाई के तौर पर भी यूज करते हैं.

Arrow

बता दें कि जो लोग तुलसी की माला धारण करते हैं. उन्हें मांस-मदिरा आदि से दूर रहना पड़ता है. कहा जाता है कि तुलसी की माला पहनने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

Arrow

वर्कफ्रंट की बात करें तो सामांथा ‘शकुंतलम’ के अलावा बहुत जल्द विजय देवरकोंडा के साथ एक फिल्म में नजर आने वाली हैं.

Arrow