अपनी खूबसूरती से सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली सपना चौधरी का आलीशान घर दिल्ली के नजफगढ़ में है.
ये डांसर के घर की मेन एंट्रेंस है. जहां एक साइड दीवार पर आपको येलो कलर और दूसरी तरफ गायत्री मंत्र लिखा हुआ दिखाई देगा.
ये सपना के आलीशान घर का लिविंग एरिया है. जहां पर आपको मॉडर्न फर्नीचर की डेकोरेशन देखने को मिलेगी.
टीवी शो गुम है किसी के प्यार में की एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा भले अपने को-स्टार नील भट्ट के साथ खुशी-खुशी जिंदगी बिता रही हैं. मगर उनकी जिंदगी में एक ऐसा वक्त भी आया जब उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उन्हें धोखा दिया था.
सपना के घर की अंदर वाली दीवारों पर आपको व्हाइट पेंट कराया हुआ दिखाई देगा. जो घर को क्लासी लुक दे रहा है.
ये घर की छत है. जो काफी बड़ी है और यहां पर कई तरह के पौधे भी लगाए गए है.