देखें अनिल अंबानी की बहू की वेडिंग तस्वीरें

Arrow

रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी ने 20 फरवरी, 2022 को शादी की थी. उन्होंने अपनी मंगेतर कृशा शाह से शादी की थी.

Arrow

यह शादी अनिल अंबानी के मुंबई के बांद्रा स्थित पाली हिल आवास पर हुई. पाली हिल एरिया बॉलीवुड सेलेब्स की वजह से भी जाना जाता है. यहां सुनील दत्त, दिलीप कुमार समेत कई सेलेब्स के घर हैं.

शादी में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, उनकी बेटी ईशा अंबानी और टीना अंबानी की ननद दीप्ति सालगांवकर और नीता की ननद नीना कोठारी भी शामिल हुईं.

Arrow

कृशा मुंबई में पली और बढ़ी हैं. वह सोशल वर्कर और आंत्रप्रेन्योर हैं.

Arrow

पिंक कलर की साड़ी में नीता अंबानी बेहद खूबसूरत लुक में नजर आ रही थीं.

Arrow

अनिल और टीना अंबानी के बेटे की शादी समारोह में पिंकी रेड्डी कई तस्वीरों में देखी गईं.

Arrow