मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी नई फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें वह सिड-कियारा के वेडिंग रिसेप्शन वाले लुक में नजर आ रही हैं.
तस्वीरों में वह न्यूड नेट साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने इस लुक से सिद्धार्थ और कियारा के रिसेप्शन में जमकर महफिल लूटी थी.
मीरा राजपूत ने साड़ी के साथ मैचिंग कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पहना है, जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है.
इस आउटफिट को मीरा राजपूत के लिए अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया था. खुले बाल और कानों में झुमके पहने हुए मीरा गजब कहर ढा रही हैं.
इस साड़ी की कीमत सुनकर आपका मुंह खुला रह जाएगा. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, मीरा की ये साड़ी 1 लाख 95 हजार रुपये की है.
मालूम हो कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी में मीरा राजपूत और शाहिद कपूर शामिल हुए थे. हाल ही में मीरा ने कपल की शादी से अपनी फोटोज पोस्ट की थीं.