Shane Warne के निधन के 11 महीने बाद सामने आई वसीयत

Arrow

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न अपने पीछे तकरीबन 120 करोड़ रूपए की संपत्ति छोड़कर गए थे.

Arrow

पिछले साल 2 मार्च के दिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) की थाईलैंड में मौत हो गई थी. इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी की मौत से क्रिकेट जगत को तगड़ा झटका लगा था.

अब निधन के तकरीबन 11 महीने बाद शेन वॉर्न की संपत्ति का बंटवारा हो गया है. दरअसल, इस बंटवारे में शेन वॉर्न की पूर्व पत्नी को 1 रूपए तक नहीं मिल पाया.

Arrow

शेन वॉर्न की संपत्ति के हिस्से से 31-31 प्रतिशत उनके बच्चों जैक्सन, ब्रूक और समर को दिया गया है. इसके अलावा बाकी बची हुई संपत्ति को शेन वॉर्न के भाई, भतीजी और भतीजे को दी जाएगी,

Arrow

शेन वॉर्न आलीशान जिंदगी जीने के अलावा महंगी गाड़ियों के शौकीन थे. उनके पास मंहगी से मंहगी सभी गाड़ियां मौजूद थीं. अब बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी मंहगी कारों समते तमाम गाड़ियों को शेन वॉर्न ने अपने बेटे जैक्सन के नाम किया है.

Arrow

शेन वॉर्न और सिमोन कलाह्न की शादी साल 1995 में हुई थी, लेकिन साल 2005 में दोनों का तलाक हो गया था.

Arrow