शेफाली जरीवाला ने तलाक के बाद खुलासा किया है कि उन्होंने लंबे समय तक मेंटल टॉर्चर झेला है.
ऐसे में एक्ट्रेस ने पति के टॉर्चर से तंग आकर रिश्ता खत्म करने का फैसला लिया था. शेफाली ने पहली शादी के बाद हुए तलाक के कुछ समय बाद ही पराग त्यागी से शादी की थी.
शेफाली ने हाल ही में Times Now को दिए इंटरव्यू में बताया कि, म्यूजीशियन हरमीत सिंह से शादी के बाद रिश्ते बिगड़ गए थे. हर रोज मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ती थी.
शेफाली ने साल 2009 में हरमीत सिंह से तलाक ले लिया था, 'नच बलिए' शो के दौरान शेफाली की मुलाकात एक्टर पराग त्यागी से हुई और दोनों ने साल 2014 में कोर्ट मैरिज कर ली थी.
शेफाली को पराग से शादी करने के समय काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था. लेकिन सोशल मीडिया पर कपल के रोमांटिक फोटोज काफी वायरल होते हैं.
शेफाली की खूबसूरती और ग्लैमरस लुक के चलते काफी लाइम लाइट में रहती हैं.