क्रिसमस पार्टी या न्यू ईयर पार्टी के लिए शहनाज गिल की ये ब्लू स्ट्रेपलेस गाउन भी एकदम परफेक्ट है. शहनाज गिल ने इसके साथ हील्स कैरी किया है आप चाहे तो अपने हिसाब से सिंपल एक्सेसरीज के साथ इसे कैरी कर सकती हैं.
शहनाज का ये बॉडी हगिंग स्ट्रेपलेस गाउन भी एकदम लाजवाब है, आप भी अपनी नाइट पार्टी के लिए ऐसी ड्रेस चुन सकती हैं.
शहनाज गिल का ग्रे कलर के वेस्ट कोट और पैंट वाला लुक भी जबरदस्ती लग रहा है. बॉसी लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो आप इस तरह से लुक रीक्रिएट कर सकती हैं.
शहनाज का यह ऑफ शोल्डर गाउन काफी क्लासी लग रहा है. ये ड्रेस लाइट ग्रीन और वाइट कलर के कॉन्बिनेशन की है. शहनाज ने गले में नेकलेस और बालों को बांधकर लुक को कंप्लीट किया है.
दोस्तों के साथ आपको पार्टी या डिनर या लंच के लिए जाना है तो आप भी शहनाज गिल के इस ब्लू क्लाउड ब्लेजर पैंट की तरह लुक रीक्रिएट कर सकती हैं. ये ड्रेस बहुत ही क्लासी लुक दे सकता है
शहनाज का ये लुक भी काफी एलिगेंट है,इसमें उन्होंने स्कर्ट और ब्लैक कलर के टॉप को कैरी किया है,बूट्स और पोनी के साथ लुक को कंप्लीट किया है