फैशन शो में Showstopper बने शुभमन गिल

Arrow

आईपीएल में गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व करने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल अब फैशन शो में जलवा बिखेरते दिखे. वह लैकमे फैशन वीक के एक शो के दौरान Showstopper बने.

Arrow

मुंबई में आयोजित हुए इस फैशन शो के दौरान शुभमन गिल ब्लैक जैकेट, काला चश्मा और गले में चेन पहने नजर आए. उन्होंने डेनिम जींस और टी-शर्ट पर सफेद रंग के जूते पहने हुए थे.

इस फैशन शो के लिए मौजूदा आईपीएल चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस ने एक फैशन ब्रांड के साथ हाथ मिलाया है. ऐसा पहली बार हुआ कि आईपीएल की किसी टीम ने इस तरह के फैशन ब्रांड के साथ शो आयोजित कराया.

Arrow

शुभमन गिल के फैंस अब सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. गिल हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा थे.

Arrow

शुभमन गिल ने हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली. दिल्ली में सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में उन्होंने 49 रन बनाए थे.

Arrow

शुभमन गिल ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में भी धमाल मचाया. उन्होंने इसी दौरान ग्लेमॉर्गन के लिए खेलते हुए ससेक्स के खिलाफ होव में काउंटी चैंपियनशिप डिविजन-2 मैच में 139 गेंदों पर 119 रनों की शानदार पारी खेली थी.

Arrow