'दृश्यम 2' आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म की रिलीज से पहले गुरुवार रात फिल्म की एक स्टारस्टड स्क्रीनिंग रखी गई थी. इसमें श्रिया सरन अपने पति के साथ दिखीं.
स्क्रीनिंग के लिए श्रिया लाल रंग की साड़ी पहने नजर आईं. ऑल रेड लुक में श्रिया बला की खूबसूरत लग रहीं थी.
श्रिया सरन ने अपने इस लुक को लाइट मेकअप और बालों का बन बनाकर कंप्लीट किया था. इसके साथ उन्होंने बालों में गजरा भी लगाया था.
पत्नि श्रिया सरन की खूबसूरती के उनके पति आंद्रेई कोस्चिव भी कायल नजर आए. इस दौरान उनके लिए उनसे नजरे हटा पाना मुश्किल लगा.
इस दौरान श्रिया सरण पति आंद्रेई कोस्चिव के साथ कोजी नजर आईं और दोनों ने पैप्स के सामने एक दूसरे को किस भी किया.
ये पहली बार नहीं है जब दोनों सरेआम किस करते नजर आए हैं. अक्सर श्रिया और उनके पति मीडिया के सामने एक दूसरे को किस करते नजर आते हैं.