श्रिया सरन अपनी फिल्मों के अलावा अपने डांस मूव्स के लिए भी पॉपुलर हैं. वह एक ट्रेंड कथक डांसर हैं. दुनियाभर में उन्होंने कई परफॉरमेंस दी है.
श्रिया ने अपने अभिनय की शुरुआत 2001 की तेलुगु ड्रामा फिल्म इष्टम से की थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन एक्ट्रेस को तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम सहित सभी भाषाओं से कई ऑफर मिले.
इन सबके साथ, श्रिया सरन इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में से एक बन जाती हैं. श्रिया एक फिल्म में काम करने के लिए करोड़ों की फीस चार्ज करती हैं.
राजामौली की आरआरआर की सफलता के बाद श्रिया ने अपनी फीस बढ़ा दी है. वे अब प्रति फिल्म 3-4 करोड़ रुपए लेती हैं. 2022 में श्रिया की नेट वर्थ 75 करोड़ रुपए के आसपास थी.
फिल्मों के अलावा श्रिया सरन कई बड़े ब्रांड्स जैसे आर फॉर रैबिट, सैमसंग, द स्वेरवे जैसे कई अन्य को एंडोर्स करके मोटी कमाई करती हैं.
दृश्यम अभिनेत्री का मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट है, जहां वे अपने लोकप्रिय रूसी टेनिस खिलाड़ी और पति आंद्रेई कोशेव और बेटी राधा के साथ रहती हैं.