एक्ट्रेस को दो शादियां और तलाक के चलते खूब आलोचनाएं झेलनी पड़ी थी, एक समय ऐसा भी था जब अपने बच्चों के लिए श्वेता तिवारी को कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ गए थे.
'कसौटी जिंदगी की' जैसे सुपरहिट शो में 'प्रेरणा' बनकर दिलों पर राज करने वाली श्वेता की मुलाकात एक दोस्त के जरिए राजा चौधरी से हुई थी दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और रोमांस परवान चढ़ गया.
फिर क्या उस जमाने में टीवी की सुपरहिट हीरोइन श्वेता ने 23 दिसंबर साल 1998 में राजा चौधरी से शादी रचाई थी लेकिन ये रिश्ता उनकी जिंदगी में एक बुरा सपना बनकर रह गया.
श्वेता ने मीडिया में खुलासा किया कि, राजा उनके साथ शराब पीकर मारपीट करते हैं. 2007 में श्वेता ने राजा पर शराब पीकर उनके साथ मारपीट का आरोप सनसनी मचा दी थी.
इतना ही नहीं एक्ट्रेस का कहना था कि, राजा चौधरी उनकी बेटी पलक तिवारी के साथ भी हिंसक थे. वह न सिर्फ श्वेता बल्कि बेटी को भी बुरी तरह पीटते थे जिससे जिंदगी एकदम नर्क हो गई थी.
श्वेता बेटी को बाप के साथ सुरक्षित नहीं मानती थीं. 7 साल शादी निभाने के बाद एक्ट्रेस ने पति से 10 अक्टूबर 2012 को राजा चौधरी से तलाक ले लिया था.