एंजेलिना की गिनती दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में होती है, लेकिन उसके बाद भी वह अकेली हैं. बात हो रही है हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली की, जिनकी लव लाइफ काफी चर्चा में रही.
गौर करने वाली बात है कि एंजेलिना ने तीन बार शादी की. इनमें पहली शादी तो उन्होंने महज 20 साल की उम्र में कर ली थी.
एंजेलिना की पहली मोहब्बत हॉलीवुड एक्टर जॉनी ली मिलर थे. उनकी मुलाकात 1995 में रिलीज फिल्म हैकर के सेट पर हुई थी और दोनों एक-दूसरे के इश्क में गिरफ्तार हो गए.
28 मार्च 1996 के दिन एंजेलिना ने जॉनी ली मिलर से शादी कर ली थी. इससे पहले एंजेलिना ने जो किया, वह मोहब्बत की मिसाल देने के लिए आज भी याद किया जाता है.
दरअसल, मिलर के साथ रिलेशनशिप के दौरान एंजेलिना ने अपनी टी-शर्ट पर अपने ही खून से जॉनी का नाम लिखवा लिया था. इसका मकसद यह था कि वह जॉनी को स्पेशल फील कराना चाहती थीं.
तलाक के बाद भी दोनों दोस्त बने रहे. 2021 के दौरान दोनों ने एक बार फिर से मिलना शुरू किया. उस वक्त तक एंजेलिना अपने तीसरे पति ब्रेड पिट से तलाक ले चुकी थीं. वहीं, मिलर भी अपनी दूसरी पत्नी से तलाक के बाद अकेले थे.