टॉप 10 में साउथ का कब्जा, बॉलीवुड की केवल एक फिल्म को जगह

Arrow

कन्नड़ फिल्म कांतारा इस वक्त खूब सुर्खियों में है। फिल्म हर तरफ से तारीफें बटोर रही है। कांतारा को आईएमडीबी पर 8.5 की रेटिंग मिली है और यह पहले नंबर पर है।

Arrow

रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम एक एनिमेटेड फिल्म है। 1993 में आई यह फिल्म इंडो जापान को-प्रोडक्शन में बनी है। इसकी रेटिंग 8.4 है और यह दूसरे नंबर पर है।

रॉकेट्री द नाम्बी इफेक्ट में आर माधवन ने मुख्य भूमिका की है। उन्होंने फिल्म का निर्देशन भी किया है। रॉकेट्री की रेटिंग 8.4 रेटिंग है। इस फिल्म की शूटिंग तीन भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी और तमिल में की गई है।

Arrow

कमल हासन स्टारर नयकन 1987 में आई। मणिरत्नम द्वारा निर्देशित फिल्म की रेटिंग 8.4 है।

Arrow

कमल हासन और आर माधवन की फिल्म अन्बे सिवम 2003 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 8.4 है।

Arrow

आखिरकार बॉलीवुड की एक फिल्म को जगह मिली। अमोल पालेकर और उत्पल दत्त की मुख्य भूमिका वाली फिल्म गोलमाल की आईएमडीबी रेटिंग 8.4 है।

Arrow