मुंबई में बेहद आलीशान है सुष्मिता सेन का घर

Arrow

सुष्मिता सेन अपने काम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. जहां वो फैंस के साथ अपनी लाइफ की हर अपडेट शेयर करती हैं.

Arrow

इसके साथ ही सुष्मिता कई बार अपने मुंबई वाले आलीशान घर की झलक भी फैंस को दिखा चुकी हैं.

ये सुष्मिता सेन के घर का लिविंग एरिया है. जहां पर एक बड़ा सा टीवी लगा हुआ है और इमसें ग्रे और ऑरेंज कलर के सोफे रखे गए है.

Arrow

सुष्मिता सेन फिटनेस फ्रीक है. यही वजह है कि उन्होंने अपने घर में एक जिम भी बना रखा है.

Arrow

सुष्मिता सेन के घर को वुडन फ्लोरिंग के साथ दीवारों को व्हाइट पेंट से डेकोरेट किया हुआ है.

Arrow

सुष्मिता के घर में आपको दीवारों पर कई खूबसूरत पेंटिंग्स भी लगी हुई दिखाई देंगी.

Arrow