स्वरा भास्कर ने शादी से संबंधित नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की. उन्होंने शुभकामनाएं देने के लिए फैंस को धन्यवाद भी दिया.
स्वरा भास्कर ने बताया कि कोर्ट मैरिज के लिए उन्होंने अपनी मां की साड़ी और ज्वैलरी पहनी थी. इसके अलावा फहद के रंग में रंगने की भी जानकारी दी.
अभिनेत्री ने बताया कि उनकी शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर्ड है. अब वह शहनाई वाली शादी के लिए तैयारी कर रही हैं.
स्वरा ने स्पेशल मैरिज एक्ट (नोटिस पीरियड के बावजूद) की तारीफ भी की. उन्होंने लिखा, 'कम से कम यह मौजूद तो है और मोहब्बत को मौके मुहैया कराता है. इससे मोहब्बत करने का अधिकार, जीवनसाथी चुनने का अधिकार और शादी करने का अधिकार मिलता है.
बता दें कि स्वरा ने अपनी शादी का ऐलान करके हर किसी को चौंका दिया. फैंस उन्हें दिल खोलकर बधाई दे रहे हैं तो काफी यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया.
गौरतलब है कि स्वरा ने बताया कि उन्होंने छह जनवरी को फहद से शादी की थी. हालांकि, दो फरवरी को उन्होंने एक ट्वीट किया था.