राखी सांवत नेअपने पति के साथ हुए विवाद का जिम्मेदार आदिल दुर्रानी की कथित गर्लफ्रेंड तनु चंदेल को ठहराया है. जिसपर अब निवेदिता चंदेल उर्फ तनु भी खुलकर बोली हैं.
तनु का असली नाम निवेदिता चंदेल है. जो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तनु नाम का यूज करती हैं.
बहुत कम लोग जानते हैं कि तनु एक एक्ट्रेस और सिंगर के तौर पर काम करती हैं. वो नूरां सिस्टर्स के अलावा सिंगर दीप करण के साथ भी काम कर चुकी हैं.
वहीं इन गानों में उनके डांस स्किल्स की भी काफी तारीफ हुई है. इसके अलावा वो फिल्म ‘लव के फंडे’ में भी अहम किरदार में दिखाई दी थीं. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई थी लेकिन तनु के काम की तारीफ हुई थी.
वहीं बात करें राखी सांवत के आरोपों की तो उसपर तनु चंदेल ने हाल ही में जवाब देते हुए कहा कि, ‘किसी के कुछ बोलने से वो चीज सच नहीं हो जाती.
तनु ने आगे कहा कि, ‘मेरी राखी से एक या दो बार बात हुई. मैंने उनसे बहुत आराम और प्यार से बात की. उनके और आदिल के बीच जो भी चल रहा है वो उन दोनों को सॉल्व करना चाहिए.