रूपाली सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव रहती हैं और यहां वक्त-वक्त पर उनके खूबसूरत घर की तस्वीरें भी वो पोस्ट करती रहती हैं.
घर के लिविंग एरिया की बात करें तो इसे बीज और व्हाइट थीम पर सजाया गया है. ये ना सिर्फ बेहद स्पेसियश है बल्कि यहां कई रंगों का मेल भी दिखाई देता है.
घर में एंटरटेनमेंट जोन भी रखा गया है. यहां पूरा परिवार एकसाथ क्वालिटी टाइम बिताता है. साथ ही इसी जगह पर घर और परिवार से जुड़ी खूबसूरत तस्वीरें भी आपको फ्रेम में सजी दिखाई दे जाएंगी.
घर के कॉरिडोर और लाउंज एरिया को भी खास तरह से सजाया गया है. इसे ना सिर्फ ज्यादा आरामदेह बनाने पर फोकस किया गया है बल्कि ये घर का सबसे सुकूनभरा कोना भी माना जा सकता है.
घर का सबसे खास हिस्सा यानि कि किचन भी काफी सुंदर है. घर में ओपन किचन है और इसे भी लाइट कलर से सजाया गया है. यहां भी आपको रूपाली की कई तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी.
रूपाली के घर की सबसे खास जगह है यहां की बालकनी. यहां से ना सिर्फ कुदरत का खूबसूरत नजारा मिलता है बल्कि उन्होंने अपनी बालकनी को पौधों और फूलों से अच्छी तरह से सजाया है