बेहद शानदार है ‘अनुपमा’ फेम रूपाली गांगुली का घर

Arrow

रूपाली सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव रहती हैं और यहां वक्त-वक्त पर उनके खूबसूरत घर की तस्वीरें भी वो पोस्ट करती रहती हैं.

Arrow

घर के लिविंग एरिया की बात करें तो इसे बीज और व्हाइट थीम पर सजाया गया है. ये ना सिर्फ बेहद स्पेसियश है बल्कि यहां कई रंगों का मेल भी दिखाई देता है.

घर में एंटरटेनमेंट जोन भी रखा गया है. यहां पूरा परिवार एकसाथ क्वालिटी टाइम बिताता है. साथ ही इसी जगह पर घर और परिवार से जुड़ी खूबसूरत तस्वीरें भी आपको फ्रेम में सजी दिखाई दे जाएंगी.

Arrow

घर के कॉरिडोर और लाउंज एरिया को भी खास तरह से सजाया गया है. इसे ना सिर्फ ज्यादा आरामदेह बनाने पर फोकस किया गया है बल्कि ये घर का सबसे सुकूनभरा कोना भी माना जा सकता है.

Arrow

घर का सबसे खास हिस्सा यानि कि किचन भी काफी सुंदर है. घर में ओपन किचन है और इसे भी लाइट कलर से सजाया गया है. यहां भी आपको रूपाली की कई तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी.

Arrow

रूपाली के घर की सबसे खास जगह है यहां की बालकनी. यहां से ना सिर्फ कुदरत का खूबसूरत नजारा मिलता है बल्कि उन्होंने अपनी बालकनी को पौधों और फूलों से अच्छी तरह से सजाया है

Arrow