विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का आज शुरू होगा लोकार्पण कार्यक्रम

Arrow

राजस्थान के राजसमंद में दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का लोकार्पण होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आने की संभावना जताई जा रही है.

Arrow

कार्यक्रम में राम कथा वाचक मुरारी बापू आज आएंगे. वहीं शनिवार को सीएम अशोक गहलोत आएंगे.

विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा 369 फ़ीट ऊंची हैं. प्रतिमा के अंदर सबसे ऊपरी हिस्से में जाने के लिए 4 लिफ्ट और तीन सीढ़ियां बनी हैं.

Arrow

प्रतिमा के निर्माण में 10 वर्षों का समय और 3000 टन स्टील और लोहा, 2.5 लाख क्यूबिक टन कंक्रीट और रेत का इस्तेमाल हुआ है. साथ ही बनाने में 50 हजार लोगों का योगदान है.

Arrow

प्रतिमा का निर्माण 250 वर्षों की स्थिरता को ध्यानगत रखते हुए किया गया है. 250 किमी रफ्तार से चलने वाली हवाएं भी मूर्ति को प्रभावित नहीं करेगी.

Arrow

इस प्रतिमा की डिजाइन का विंड टनल टेस्ट (ऊंचाई पर हवा) आस्ट्रेलिया में हुआ है. बरसात और धूप से बचाने के लिए इस पर जिंक की कोटिंग कर कॉपर कलर किया गया.

Arrow