प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपनी मां के साथ बहुत ही प्यारा रिश्ता था, वह जब भी कोई शुभ काम करने जाते थे पहले अपनी मां का आर्शीवाद जरूर लेते थे.
प्रधानमंत्री नियमित रूप से अपनी मां से मिलने जाया करते थे और वह अधिकतर गुजरात यात्राओं के दौरान भी अपनी मां के साथ समय बिताते थे.
गुजरात विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले भी प्रधानमंत्री अपनी मां हीराबेन से मिलने गए थे. हीराबेन ने इसी साल हुए गुजरात चुनाव 2022 में खुद ही जाकर वोट डाला था.
हीराबेन गांधीनगर (Gandhinagar) के पास रायसन गांव में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं, उन्हें हीरा बा भी कहा जाता था.
प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन की जानकारी मोदी ने खुद ट्वीट कर दी. हीराबेन को तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार (28 दिसंबर) को अहमदाबाद (Ahmedabad) के यू एन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
हीराबेन इस साल 18 जून 2022 में 100 साल की हुई थीं और वह बहुत ही सादा जीवन जीती थी.