कियारा आडवाणी के इन कपड़ों की कीमत जान खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

Arrow

सिद्धार्थ मल्होत्रा की होने वाली दुल्हनिया इस दौरान व्हाइट ट्राउजर और टॉप के साथ पिंक शॉल पहने दिखीं थी.

Arrow

यूं तो कियारा आडवाणी का ये लुक बेहद ही सिंपल लग रहा था. लेकिन जांच पड़ताल पर मालूम चला कि कियारा का ये आउटफिट भी कितना लग्जरियस है.

लैविश लाइफस्टाइल मेंटेन करने वाली कियारा 86000 का हर्मेस ब्रांड का शॉल ओढ़े अपने वेडिंग वेन्यू पर पहुंची थी.

Arrow

एक्ट्रेस अच्छे से जानती है कि मिनिमल लुक के साथ अपने स्टाइल को कैसे लैविश टच दिया जाता है.

Arrow

आज सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जिंदगी का वो खास दिन है जिसका इंतजार इन्होंने बेसब्री से किया था.

Arrow

इनकी वेडिंग की तस्वीरें देखने के लिए फैंस काफी बेकरार नजर आ रहे हैं लेकिन एयरपोर्ट पर स्पॉट होने के अलावा फिलहाल अभी कोई भी तस्वीर हाथ नहीं लगी है.

Arrow