सिद्धार्थ मल्होत्रा की होने वाली दुल्हनिया इस दौरान व्हाइट ट्राउजर और टॉप के साथ पिंक शॉल पहने दिखीं थी.
यूं तो कियारा आडवाणी का ये लुक बेहद ही सिंपल लग रहा था. लेकिन जांच पड़ताल पर मालूम चला कि कियारा का ये आउटफिट भी कितना लग्जरियस है.
लैविश लाइफस्टाइल मेंटेन करने वाली कियारा 86000 का हर्मेस ब्रांड का शॉल ओढ़े अपने वेडिंग वेन्यू पर पहुंची थी.
एक्ट्रेस अच्छे से जानती है कि मिनिमल लुक के साथ अपने स्टाइल को कैसे लैविश टच दिया जाता है.
आज सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जिंदगी का वो खास दिन है जिसका इंतजार इन्होंने बेसब्री से किया था.
इनकी वेडिंग की तस्वीरें देखने के लिए फैंस काफी बेकरार नजर आ रहे हैं लेकिन एयरपोर्ट पर स्पॉट होने के अलावा फिलहाल अभी कोई भी तस्वीर हाथ नहीं लगी है.