एक्ट्रेसेज को अक्सर आपने ब्लैक साड़ी में कहर ढहाते हुए देखा होगा. इस रिपोर्ट में हम आपको उन एक्ट्रेसेज से मिलवाएंगे, जिन्होंने ब्लैक साड़ी को यूनिक और क्लासी वे में कैरी किया.
‘धक-धक’ माधुरी दीक्षित पर आज भी करोड़ों लोग जान छिड़कते हैं. माधुरी इस ब्लैक साड़ी में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. इस साड़ी को उन्होंने एम्ब्रॉएडर्ड केप जैकेट और क्रिस्टल एम्बेलिशमेंट वाली ब्राउन बेल्ट के साथ पेयर किया था.
मलाइका बी-टाउन की सबसे फिट एक्ट्रेसेस में से एक है. मलाइका भी एक बार इस ब्लैक साड़ी में नजर आई थीं. जिसे उन्होंने सेक्विन और शीयर लॉन्ग-स्लीव और क्लोज-नेक ब्लाउज के साथ पहना था.
दीपिका पादुकोण भी साड़ी में बला की खूबसूरत लगती हैं. इस ब्लैक साड़ी को दीपिका ने गोल्ड सेक्विन ब्रालेट-स्टाइल ब्लाउज के साथ कैरी किया था. एक्ट्रेस की तस्वीर से आप अपनी निगाहें नहीं हटा पाएंगे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस यूं तो हर लुक में कमाल लगती हैं लेकिन ब्लैक साड़ी उनकी खूबसूरती और भी बढ़ा देती हैं. एक बार वो अर्पिता मेहता शीयर ब्लैक रफ़ल साड़ी और ब्रालेट-स्टाइल ब्लाउज़ में नजर आई थीं.
साल 2018 में करीना ने एक फैशन शो के दौरान ब्लैक रफ़ल साड़ी पहनी थी. जिसमें वो काफी ज्यादा हसीन लगी थीं. साड़ी को उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था.