पैन-इंडिया स्टार राम चरण को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' के लिए दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. हाल ही में उनकी पत्नी उपासना के प्रेगनेंसी की खबर सामने आई.
कन्नड़ फिल्म अदाकारा संजना घलरानी भी इन दिनों प्रेग्नेंट हैं. इसका खुलासा खुद अदाकारा ने बीते दिनों एक मीडिया पोर्ट्ल से बात करते हुए किया.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने साल 2022 में अप्रैल महीने में शादी की थी, इसके 7 महीने के अंदर ही वो मम्मी-पापा बन गए. दोनों ने नवंबर में बेटी राहा का वेलकम किया है.
प्रणिता सुभाष ने 30 मई 2021 को अपने बॉयफ्रेंड नितिन राजू के साथ शादी रचाई थी. इसके बाद, कपल ने 10 जून 2022 को अपनी बेटी का स्वागत किया. उन्होंने अपनी बेटी का नाम 'अर्ना' रखा है.
19 अप्रैल 2022 को साउथ फिल्म अदाकारा काजल अग्रवाल के पति गौतम किचलू ने ऐलान किया था कि वो मम्मी-पापा बन गए हैं. दोनों ने अपने बेटे का नाम नील किचलू रखा है.
सुपरस्टार शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'जवान' के डायरेक्टर एटली कुमार और उनकी पत्नी प्रिया मोहन शादी के 8 साल बाद जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है.