बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में आईं और गईं जिसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल किया और रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. हालांकि, प्यार के साथ-साथ फिल्म को नफरत की आग से भी गुजरना पड़ा है
अनुपम खेर की 'द कश्मीर फाइल्स' को हाल ही में इजराइली फिल्ममेकर ने प्रोपेगेंडा बताया है, जिसकी वजह से ये फिल्म इस समय चर्चा में बनी हुई है. वैसे फिल्म की रिलीज के समय भी इसपर नफरत फैलाने के आरोप लगे थे.
फिल्म 'काली' (Kaali) के पोस्टर में हिंदू देवी मां काली के गेटअप में एक एक्ट्रेस को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था, जिसे लेकर लोगों ने काफी विरोध किया था.
आमिर खान की फिल्म 'पीके' (PK) पर भी धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंचाने का आरोप लगा था. फिल्म के एक सीन में भगवान शिव के रूप में एक किरदार को एलियन से डरकर टॉयलेट भागते हुए दिखाया गया था.
वेबसीरीज 'तांडव' में भी एक ऐसा सीन था जिसे देखकर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची थी. इसमें एक्टर जीशान अयूब को भगवान शिव के रूप में आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करते देखा गया था.
विद्युत जामवाल की 'खुदा हाफिज 2' (Khuda Hafiz 2) को लेकर लोगों ने काफी विरोध किया था. फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगे थे, जिसके बाद मेकर्स ने माफी मांगी थी.