शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम तीन शादियां कर चुकी हैं. बता दें कि उनकी पहली शादी एक्टर पंकज कपूर से हुई. जिनके बेटे शाहिद कपूर है और उसके बाद में एक्टर राजेश खट्टर से उनकी शादी हुई और 2001 में उनका तलाक हो गया
सिंगर सुनिधि चौहान ने 4 बार शादी करके हर किसी को हैरान कर दिया. बता दें कि उनकी पहली शादी 18 साल की उम्र में हुई जिसके बाद में रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं टिक पाया और उनकी दूसरी शादी 2012 में हितेश सोलंकी से हुई.
जेबा बख्तियार (Zeba Bakhtiyar) मूल रूप से पाकिस्तान की रहने वाली है लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म हिना में डेब्यू कर लिया था. बता दें कि उन्होंने चार शादियां की.
पमेला एंडरसन एक कैनेडियन अमेरिकन एक्ट्रेस मानी जाती हैं. बता दें कि एक्ट्रेस के अभी तक 4 शादियां हो चुकी है.
जेनीफर लोपेज एक अमेरिकन सिंगर हैं. बता दें कि इनकी भी चार शादियां हुई. पहली शादी इन्होंने 1997 में की और उसके बाद में 2001 में क्रिस जुड के साथ उन्होंने शादी की और बाद में 2004 में एक और शादी की.
Kate Elizabeth भी एक मशहूर अदाकारा है जिन्होंने तीन शादियां की है. इनकी पहली शादी 1998 में हुई और दूसरी 2003 में. जिसके बाद उन्होंने 2012 में एक बार फिर से शादी की.