अंकित गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया कि, वो कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं. एक शख्स ने उनका नाजायज फायदा उठाने की कोशिश की थी.
दिव्यांका त्रिपाठी ने कास्टिंग काउच पर अपने भयानक अनुभव को साझा किया और बताया था कि, "मुझे एक ऑफर आया, 'आपको इस निर्देशक के साथ रहना होगा और आपको एक बड़ा ब्रेक मिलेगा' मुझे मना करने पर करियर खत्म करने की धमकी भी दी गई.
'साथ निभाना साथिया 2' फेम स्नेहा जैन ने कास्टिंग काउच की घटना को शेयर किया था. उन्होंने कहा, "एक बार मुझे साउथ के एक कास्टिंग डायरेक्टर ने एक फिल्म ऑफर की थी.
किश्वर मर्चेंट को भी एक प्रोजेक्ट के लिए हीरो के साथ सोने के लिए कहा गया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि, "यह मेरे साथ एक बार हुआ था जब मैं एक मीटिंग में जा रही थी और मेरी मां मेरे साथ थीं मुझे बताया गया है कि मुझे हीरो के साथ सोना होगा.
उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर एक कास्टिंग डायरेक्टर की घटिया हरकत के बारे में बताया था. उन्होंने बताया कि, यह शख्स एक म्यूजिक वीडियो के लिए उनसे 'समझौता' करने कह रहा था.
शमा सिकंदर ने अपने भयानक कास्टिंग काउच अनुभव को शेयर करते हुए बताया था. करियर के शुरुआती दौर में उनसे कई लोगों ने काम के लिए समझौता करने को कहा था जिससे एक्ट्रेस डिप्रेशन में चली गई थीं.