शादी के वक्त टल्ली थी ये एक्ट्रेस, फेरों के बाद भी नहीं आया था होश

Arrow

ऐश्वर्या सखूजा और रोहित नाग ने अपनी शादी के दौरान हुए एक वाकये को एक इंटरव्‍यू में खुलासा किया था. दोनों ने बताया कि आखिर उनकी शादी के वक्त कैसा वाकया हुआ.

Arrow

ऐश्वर्या और रोहित की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. तब एक्ट्रेस मिस इंडिया की कंटेस्‍टेंट थीं. पहली ही मुलाकात के बाद रोहित से घुलमिल गई थीं. तब रोहित एक प्रॉडक्‍शन हाउस के साथ काम करते थे.

रोहित ने बताया कि उनकी कंपनी को एक फ्रेश फेस की तलाश थी, तब उनकी मुलाकात ऐश्वर्या सखूजा से हुई. दोनों ने अपनी मुलाकात के बाद काफी वक्त साथ बिताया.

Arrow

ऐश्‍वर्या और रोहित ने दोस्‍त बनने के बाद डेटिंग शुरू कर दी. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी के वक्त का एक वाकया उन्होंने बताया है.

Arrow

एक्ट्रेस बताती हैं कि शादी के फैसले को लेकर उनके अंदर एक डर था. उन्हें यह डर था कि वह शादी तक सभी चीजों को बेहतर निभा पाएंगी कि नहीं. वह इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मैं घबराई हुई थी.

Arrow

पता नहीं क्‍यों. हम शादी के दिन भी पी रहे थे. मैं खूब नशे में थी. मैंने अपने दोस्‍तों से कहा था कि मेरे दिमाग में बहुत कुछ चल रहा है."

Arrow