एवलिन ने ये गुड न्यूज अपनी दो तस्वीरों के जरिए फैंस के साथ शेयर की. जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एवलिन ने लिखा कि, ‘तुम्हें अपनी बांहों में लेने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती..बेबी 2 आने वाला है’
एवलिन की इस पोस्ट के बाद एक्ट्रेस के फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. साथ ही बेबी की सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
बता दें कि एवलिन अब दूसरी बार मां बन रही हैं. इससे पहले वो साल 2021 में पहली बार एक बेटी की मां बनी थीं. जिसका नाम उन्होंने Ava Rania रखा.
वहीं Ava Rania के जन्म के करीब 12 महीने बाद अब एवलिन दोबारा से प्रेग्नेंट हैं. एक्ट्रेस के पति का नाम तुषान भिंडी है. जिससे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शादी की थी. बता दें कि तुषान डेंटल सर्जन हैं.
बहुत कम लोग जानते हैं कि एवलिन शर्मा ने अपना करियर साल 2006 में हॉलीवुड मूवी 'टर्न लेफ्ट' से शुरू किया था.