फिनाले से 1 हफ्ते पहले सुंबुल तौकीर खान का बिग बॉस का सफर खत्म हो चुका है. इस वीकेंड सुंबुल तौकीर को घर से बेघर होना पड़ा है.
सुंबुल तौकीर जैसे ही घर से निकली वैसे ही उनके पिता ने उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिए उनके सामने दुनिया की सारी खुशियां ला कर रख दीं.
अपनी लाडली बिटिया को परी की तरह सजाते हुए उनके पिता ने उनका बाहरी दुनिया में स्वागत बड़ी धूमधाम के साथ किया.
सुंबुल तौकीर ने अपने परिवार के साथ इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर एक स्पेशल कैप्शन भी साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात जगजाहिर की है.
बिग बॉस 16 की क्वीन सुंबुल तौकीर का स्वागत उनके पिता ने बार्बी थीम के साथ किया और अपनी बेटी को व्हाइट आउटफिट में खूबसूरत परी की तरह सजा दिया.
सुंबुल तौकीर की छोटी बहन भी उन पर खूब प्यार लुटाती नजर आई. उनकी बहन ने उन्हें अपनी बाहों में उठाए हुए फोटो भी क्लिक करवाई.