ऐसे मिली सुनिधि चौहान को सच्ची मोहब्बत

Arrow

भाषा चाहें हिंदी हो या भोजपुरी, मलयालम हो या पंजाबी-कन्नड़ और बंगाली, सुनिधि चौहान की आवाज का जादू पूरे देश में नजर आया है.

Arrow

आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि सुनिधि ने दो शादी कीं. पहली शादी तो उन्होंने महज 18 साल की उम्र में कर ली थी.

दरअसल, सुनिधि कोरियोग्रॉफर बॉबी खान की मोहब्बत में गिरफ्तार हो गई थीं. इसके लिए उन्होंने अपने घरवालों तक की परवाह नहीं की और धर्म की दीवार लांघकर बॉबी से रिश्ता जोड़ लिया.

Arrow

बता दें कि यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका और दोनों एक ही साल में अलग भी हो गए. बॉबी तो सुनिधि को बेइंतहा मोहब्बत करते थे, लेकिन अपने घरवालों की जिद के आगे झुक गए.

Arrow

पहली शादी खत्म होने के बाद सुनिधि का दिल बुरी तरह टूट गया था. उस वक्त तो उनके पास रहने के लिए घर तक नहीं था, तब अनु मलिक ने उनकी मदद की.

Arrow

बॉबी से अलग होकर सुनिधि पूरी तरह संगीत में डूब गईं, लेकिन साल 2012 में उनकी जिंदगी में एक बार फिर बहार आई. पुराने दोस्त और म्यूजिशियन हितेश ने सुनिधि की जिंदगी में दस्तक दी तो वह उनके साथ रिश्ते में बंध गईं.

Arrow